Quantcast
Channel: Pradhan Mantri Awas Yojana –सरकारी योजना
Viewing all articles
Browse latest Browse all 291

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2020 – PMAY-G लाभार्थी सूची डाउनलोड करें / अपना नाम देखें

$
0
0

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों के लिए लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर Excel and PDF format में प्रदर्शित कर दी गई है जो भी अपना नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2020 में अपना नाम देखना चाहते हैं वे पात्रता सूची ऑनलाइन डाउनलोड करके अपना नाम देख सकते हैं। जिन भी लोगों ने आवास योजना के लिए आवेदन किया था आर्टिक्ल में दी गई जानकारी के माध्यम से अपना नाम पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची 2020 में आसानी से देख सकते हैं।

ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) ने 31 मार्च 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा था। वे लोग जिन्होंने PMAY Gramin Housing Scheme के लिए पहले आवेदन किया था, वे सब लोग PMAY – G beneficiary list 2019-2020 में pmayg.nic.in पोर्टल पर अपना नाम देख सकते हैं। आप इस लिस्ट में अपना नाम राज्यनुसार, जिलेवार, ब्लॉक अनुसार और ग्राम पंचायत अनुसार देख सकते हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी उम्मीदवारों को पीएम आवास योजना (PMAY Scheme) के तहत जल्द से जल्द अपने घर मिल जाएं, इसके लिए उम्मीदवार या तो ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम या फिर PDF / Excel PMAY-G List डाउनलोड करके भी मैन्युअली अपना नाम चेक कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2020 – अपना नाम चेक करें

पीएम आवास योजना लिस्ट में लाभार्थी अपना नाम कैसे देखें या चेक करें (PMAY-G list of beneficiaries) इसके लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • स्टेप 1 – आवेदक को पहले PMAY-G website pmayg.nic.in पर जाना होगा और “Report” सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • PM Awas Yojana Gramin Report

    PM Awas Yojana Gramin Report

  • स्टेप 2 – जिसके बाद उम्मीदवार को ‘Physical Progress Reports’ सेक्शन में “High Level Physical Progress Report” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • PMAY G High Level Physical Progress Report

    PMAY G High Level Physical Progress Report

  • स्टेप 3 – उसके बाद उम्मीदवारों को “Selection Filters” के अंदर फील्ड्स को भरना होगा:
  1. सबसे पहले उम्मीदवार को वर्ष का चुनाव करना होगा
  2. जिसके बाद दूसरे ऑप्शन में “Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin” सेलेक्ट करना है।
  3. तीसरे ऑप्शन में “Name of State” अपना राज्य सेलेक्ट करना है।
  4. चौथे ऑप्शन में “District” सेलेक्ट करना है।
  5. पांचवे में “Block” और छठे में “Panchayat” सेलेक्ट करना है।
  6. PM Awas Yojana Gramin List Selection

    PM Awas Yojana Gramin List Selection

  • स्टेप 4 – जिसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी सूची देखने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • PMAY G List of Beneficiaries

    PMAY G List of Beneficiaries

  • स्टेप 5 – यहां उम्मीदवार लाभार्थियों की PMAY List में गाँव का नाम, पंजीकरण संख्या, लाभार्थी का नाम, पिता या माता का नाम, स्वीकृत नंबर, स्वीकृत राशि, किस्त का भुगतान, जारी की गई राशि और घर की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  • इसके अलावा उम्मीदवार PM Awas Yojana Gramin list of beneficiaries PDF / Excel फॉर्मेट में “Download Excel” और “Download PDF” टेब पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

    पीएम आवास योजना ग्रामीण 2020 लाभार्थी विवरण सूची / आवेदन स्थिति

    पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी अपनी डीटेल रजिस्ट्रेशन संख्या के माध्यम से देख सकते है जिसमें आपको अपने आवेदन की स्थिति, बैंक खाता विवरण, घर और साइट कौनसी आवंटित हुई है, गृह अनुमोदन विवरण, घर की स्थिति आदि आधिकारिक वेबसाइट aawassoft.nic.in पर देख सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:

    • इस वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx पर जाएँ।
    • यहाँ पर आपको “PMAY-G registration number” डालना है जैसा इमेज में दिखाया गया है।
    • PMAY-G List Name With Registration Number

      PMAY-G List Name With Registration Number

    • जिसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना है और एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर लाभार्थी की जानकारी खुल जाएगी।
    • PMAY-G Beneficiary Details

      PMAY-G Beneficiary Details

    • अगर आपको अपना ‘Registration No.‘ याद नहीं है तो आप “Advanced Search” पर क्लिक कर सकते हैं।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी भरनी है।
    • PMAY-G Application Status Advance Search

      PMAY-G Application Status Advance Search

    • यह जानकारी राज्य, जिला, पंचायत, ब्लॉक, योजना का नाम, वित्तीय वर्ष आदि है इन सबको भर कर “Search” के बटन पर क्लिक करना है।

    पीएम ग्रामीण आवास योजना (PMAY-G) मोबाइल ऐप डाउनलोड

    केंद्र सरकार की इस फ्लैगशिप आवास योजना की जानकारी आप पीएमएवाई-जी मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं यह पीएम आवास योजना एप एंड्रॉयड और एपल दोनों स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है एंड्रॉयड और आईओएस की एप के लिंक आप नीचे देख सकते हैं:

    पीएमएवाई-जी एंड्रॉयड मोबाइल एप डाउनलोड लिंक

    • NIC eGov द्वारा लॉन्च की गई PMAY-G Android मोबाइल एप के लिए आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जो आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर में ले जाएगा।
    • डाइरैक्ट लिंक : पीएम ग्रामीण आवास योजना एप | PMAY-G Mobile App Download
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखेगी जैसी इमेज में दिखाई गई है।
    • PMAY Gramin App Download Google Playstore Android

      PMAY Gramin App Download Google Playstore Android

    • इसे आपको डाउनलोड कर लेना है और बताए गए निर्देशों के अनुसार एप को इस्तेमाल करना है।
    • पीएमएवाई-जी मोबाइल एप यूजर मैन्युअल / PM Awas Yojana Mobile App User Manual
    • पीएमएवाई-जी IOS एपल मोबाइल एप डाउनलोड लिंक

    • NIC eGov द्वारा लॉन्च की गई PMAY-G Android मोबाइल एप के लिए आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जो आपको सीधा एपल IOS स्टोर में ले जाएगा।
    • डाइरैक्ट लिंक : पीएम ग्रामीण आवास योजना IOS एप | PMAY-G Mobile App IOS Download<
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखेगी जैसी इमेज में दिखाई गई है।
    • PMAY Gramin App Download Apple App Store iphone

      PMAY Gramin App Download Apple App Store iphone

    पीएमएवाई-जी Wait list रिपोर्ट

    ऊपर दिये गए स्टेप्स के अलावा पीएमएवाई-जी लाभार्थी अपना नाम SECC के अनुसार प्रतीक्षा सूची में भी देख सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:

    • पीएम आवास योजना SECC report for category wise के लिए पहले https://rhreporting.nic.in/netiay/SECCReport/report_categorywiseseccverification.aspx इस लिंक पर जायें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद राज्यानुसार SECC verification report for PMAY-G list खुल जाएगी जैसी नीचे इमेज में दिखाई गई है।
    • Category Wise SECC Verification Report PMAY-G List

      Category Wise SECC Verification Report PMAY-G List

    • जिसके बाद District wise report of PMAY-G beneficiaries खोलने के लिए आवेदन को राज्य, जिला का चयन करना होगा।

    प्रधानमंत्री आवास योजना – PMAY Gramin & PMAY Urban Details

    PM Awas Yojana housing scheme के अंतर्गत दो कम्पोनेंट है – PMAY Urban जो शहरी लोगों के लिए है और PMAY Gramin जो ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए है।
    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2020
    प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

    PMAY Urban Housing Scheme के तहत, केंद्र सरकार ने 2 करोड़ लोगों को मकान देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 68.5 लाख से अधिक घरों को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। PMAY ग्रामीण आवास योजना के तहत, MoRD ने 31 मार्च 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से लगभग 64.4 लाख घर पहले ही पूरे हो चुके हैं।

    प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण हेल्पलाइन नंबर

    योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
    हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर
    1800-11-6446

    ई-मेल आईडी
    support-pmayg@gov.in

    आधिकारिक वेबसाइट
    pmayg.nic.in

    पीएमएवाई-जी हिन्दी दिशा-निर्देश
    http://awaassoft.nic.in/netiay/Document/Hindi_book_final.pdf

    पीएमएवाई-जी इंग्लिश दिशा-निर्देश
    http://awaassoft.nic.in/netiay/Document/English_Book_Final.pdf


    Viewing all articles
    Browse latest Browse all 291

    Trending Articles



    <script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>